टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में बुधवार को टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख आसिफ रहमान एवं समाज सेवी नोंबहार नाजीर ने की।बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित टेढ़ागाछ से बहादुरगंज तक की जर्जर मुख्य सड़क, जो अब महज़ एक गड्ढों की श्रृंखला बनकर रह गई है, के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने निर्णायक लड़ाई की जाएगी।
इसी सिलसिले में आगामी 6 अगस्त को जन आक्रोश मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी, जो सरकार और प्रशासन की नींद खोलने का कार्य करेगी। यूवाओ ने कहा कि सड़क पूरी तरह से जानलेवा बन चुकी है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि “हर घर से कम से कम एक मोटरसाइकिल रैली में भाग ले”, ताकि यह साफ संदेश सरकार तक पहुंचे कि जनता अब चुप नहीं बैठेगी।बैठक में रैली की रूपरेखा, रूट प्लानिंग, प्रचार-प्रसार, प्रशासनिक अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अंतिम तैयारियों तक पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के आयोजन कर्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने न केवल समर्थन दिया, बल्कि सक्रिय भागीदारी का आश्वासन भी दिया हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल युवाओं की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे प्रखंड की सामूहिक पुकार है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। सड़क की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है, लेकिन फिर भी मरम्मत के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं।
हालाकि प्रशासनिक सूत्रों की माने तो जिला पदाधिकारी विशाल राज की पहल पर सड़क निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही सड़क निर्माण का आश्वासन भी जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है।आयोजित बैठक में मुख्य रूप से प्रोफेसर जमील अख्तर, प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, पूर्व प्रमुख आसिफ रहमान, विधायक प्रत्याशी लखन लाल पंडित, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, सांसद प्रतिनिधि हसनैन राजा, पूर्व प्रमुख केसर राजा, इस्माइल आजाद, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, समाजसेवी मुस्ताक समसी, नाकीर आलम, निहाल अख्तर, रागिब आलम शाइस्ता बानो,नोबहार नाजीर,अबू बसर, मुखिया तसनीम अतहर,अबू बकर, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, सफदर हुसैन अंसारी,मंजर आलम, पंचायत समिति सदस्य निखिल चंद्र दास प्रतिनिधि हिमायू आलम, सरपंच कैलाश बोशक सहित सैकड़ो बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।