संवाददाता /किशनगंज
किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में 50 हजार का इनामी टॉप टेन बदमाश मो नसीम को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि बीते 1 फरवरी 2024 कोचाधामन थाना अंतर्गत ग्राम बुढ़ीमारी में रात्रि डकैती की घटना घटित हुई थी, जिसमें घटना की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे गश्ती दल पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी एव बम मारकर हमला कर दिया गया था।
, जिसमें एक जवान को गोली मारकर जख्मी कर दिया था जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर 10 अभियुक्त को जेल भेजा गया था जबकि सुशील मोची और आदिल उर्फ बाबर को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।श्री कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि मो नसीम कोचाधामन में किसी घटना को अंजाम देने पहुंचने वाला है ।
जिसके बाद टीम का गठन कर भवानीगंज सड़क पर नाकेबंदी किया गया परंतु उक्त अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस दल द्वारा मस्तलिया गॉव के ग्रामीण सड़क से खदेड़ कर पकड़ा गया।उन्होंने बताया कि मो० नसीम पूर्व में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम लूट, एवं अन्य कांडों के वांछित अभियुक्त था।श्री कुमार ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चला कर आरोपी को सजा दिलवाया जाएगा