दिघलबैंक किशनगंज/मो अजमल
जिलाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार को दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण सह समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मियों से संवाद कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं निवासी प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रही तकनीकी समस्या पर उन्होंने कहा “एक साथ अधिक आवेदन किए जाने पर सिस्टम हैंग होने की जो समस्या सामने आ रही है, उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।”
निरीक्षण सह समीक्षा के दौरान बीडीओ बप्पी ऋषि, सीओ गरिमा गीतिका, आरओ मनोज ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।





























