गंभीर मामलों के कांडों की की गई समीक्षा
किशनगंज/प्रतिनिधि
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को किशनगंज पहुंचे।वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे ।एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का स्वागत किया।वही एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया।इसके बाद डीआईजी ने एसपी सागर कुमार के साथ बैठक की।बैठक में सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर शामिल हुए ।
बुधवार को किशनगंज पहुंचे डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि नियमानुसार वे नियमित जांच के तहत क्षेत्रों का दौड़ा कर सुरक्षा व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की पड़ताल करते है। डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि सामने चुनाव होना है।चुनाव से पूर्व सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर तैयारी की जानी है।इसके लिए पूर्व से ही पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है।इसकी गहन समीक्षा के लिए वे यहां पहुंचे है।
साथ ही गंभीर कांडों से जुड़े केसों की भी समीक्षा की जा रही है। लुट , डकैती जैसे गंभीर मामलों से जुड़े केसों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जा रही है। डीआईजी ने कहा कि बॉर्डर एरिया को लेकर एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर पुलिस के द्वारा सीमा क्षेत्रों की गश्ती की जा रही है। निर्माणाधीन पुलिस लाइन के संबंध में भी डीआईजी ने जानकारी ली।
डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दियें।बेहतर अनुसंधान के साथ बेहतर पुलिसिंग को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।कांडों के निष्पादन को प्राथमिकता में लेते हुए लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया।सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान एसडीपीओ वन गौतम कुमार, ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह,बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार , कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार ,किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजाआदि मौजूद थे।