किशनगंज/प्रतिनिधि
टाऊन थाना क्षेत्र के लहरा चौक कॉलेज रोड के पास मंगलवार को परीक्षा देकर बाहर निकल रही एक छात्रा के अपहरण के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।मामले में पीड़ित छात्रा के द्वारा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त छात्रा कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकल रही थी।तभी एक युवक अचानक आकर युवती के अपहरण का प्रयाश करने लगा।
जिसके बाद युवती ने शोर मचाया आवाज सुन वहां आसपास के लोग जमा हो गए।इसके बाद पीड़ित युवती सदर थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।





























