मोतिहारी:आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित ऐतिहासिक जनसभा के सफल आयोजन हेतु आज मोतिहारी स्थित आर० सी० वाटिका होटल में NDA नेताओ की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, उप मुख्यमंत्री विजय चौधरी ,जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा,केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ,राधा मोहन सिंह ,लवली आनंद,रामनाथ ठाकुर सहित अन्य नेता और मंत्री मौजूद रहे।
बैठक में कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आमजन को आमंत्रित करने का आग्रह किया। डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि
यह जनसभा न केवल चंपारण की ऐतिहासिक भूमि पर एक नया संदेश लेकर आएगी, बल्कि आने वाले चुनावों के लिए एनडीए की जनसमर्थन की गूंज भी स्पष्ट करेगी।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 145





























