राज कुमार/पोठिया/किशनगंज
किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के सालकी गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत।सदर थाना क्षेत्र के सालकी टेंगरमाड़ी के पास सोमवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के निवासी मोनू आलम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तेज रफ्तार एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही बाइक से बाहर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
वही घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।स्थानीय मुबारक आलम ने बताया कि डंपर ठाकुरगंज की दिशा से किशनगंज की ओर आ रहा था जबकि मोनू आलम अपनी बाइक से किशनगंज से ठाकुरगंज की ओर जा रहा था। अचानक तेज रफ्तार में डंपर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे मोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक बाइक सवार मोनू आलम एक निजी कंपनी के एचपी सर्विस सेंटर में काम करता था।
वह पूर्णिया से एक प्रिंटर मशीन ठीक करने के बाद बेलवा की ओर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशनगंज-ठाकुरगंज मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं।
इस सड़क पर सुरक्षा उपायों की कमी और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है।