टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली पंचायत के वार्ड संख्या-9, कमाती गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। रविवार शाम से अब तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि लगातार कॉल करने के बावजूद कनिय अभियंता फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझते, जिससे समस्या और विकराल होती जा रही है।
ग्रामीणों ने विभागीय उपेक्षा से आक्रोशित होकर सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 5 वर्षों से वे बार-बार पुराने और जर्जर तारों को बदलने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कमजोर तार आए दिन गिर जाते हैं, जिससे बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होती है।
बिजली संकट के कारण किसानों की खेती, व्यवसाय, शुद्ध पेयजल आपूर्ति तथा बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि धवेली पंचायत की जर्जर हो चुकी बिजली आपूर्ति प्रणाली की तत्काल जांच कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनजीवन सामान्य हो सके।
आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं में शमशाद अख्तर, असलम आलम, जीशान आलम, आबिद आलम, ताहिर अली,अफसर आलम,नजीर आलम,अलमुद्दीन, नूर आलम,सवेरा बेगम,सरवर आलम, सद्दाम,अफान, शोएब अख्तर सहित सैकड़ो बिजली उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ या विरोध प्रदर्शन।