कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड क्षेत्र के चमन टोला, बरबट्टा, पूराना हाट बरबट्टा और नेंगसिया में चार अलग-अलग जगहों पर विधायक हाजी इजहार असफी ने दो करोड़ 23 लाख 88 की लागत से बनने वाली चार सड़कों का फीता काट कर शिलान्यास किया।
इससे लोगों ने खुशी का इजहार कर विधायक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण थे मौजूद।
Post Views: 785