बंगाल :आफत की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,घरों में घुसा पानी ,लोग परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /संवादाता

खोरीबाड़ी : तीन दिनों से लगातार हो रहे मूसलधार बारिश के कारण नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी प्रखंड के कई गांवों की सड़के कीचड़मय हो गई है। सड़कें पर जलजमाव होने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत के अंतगर्त डांगुजोत की सड़कें भी कीचड़मय हो गई है।

ज़ोरदार बारिश से डांगुजोत इलाके की सड़क पर जलजमाव होने से लोगों को चलने फिरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डांगुजोत में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। डांगुजोत निवासी चंदन मंडल ने बताया कि तीन दिनों से लगातार हो रहे जोरदार बारिश से बरसात का पानी उनके घर में प्रवेश कर चुका है।

उन्होंने कहा बारिश का पानी घर में प्रवेश करने से हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से हमलोगों को अपने घर में रहने पड़ रहा है। घर के बाहर जलजमाव होने के कारण घर से बाहर निकलने का बिल्कुल ही मन नहीं करता है। लेकिन निकलने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा डांगुजोत में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बंगाल :आफत की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,घरों में घुसा पानी ,लोग परेशान

error: Content is protected !!