किशनगंज/विजय कुमार साह
माली टोला मटियारी में कनकई नदी का कटाव जारी
टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी पंचायत अंतर्गत माली टोला कनकई नदी के कटाव के चपेट में है।इस वर्ष जुलाई से यहाँ काफी तेजी से कटाव हो रही है।बाढ़ व कटाव क्षेत्र का जायजा लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा ली जा रही है।शनिवार को मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली ने बताया लगातार हो रही बारिश के कारण कनकई नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और कटाव भी तेजी से हो रही है।

कटाव का जायजा लेकर इसकी जानकारी टेढ़ागाछ सीओ को दी गयी है। गाँव की मुख्य सड़क जो प्रधानमंत्री सड़क है।उसपर बने पुल पुलिया व कलवर्ट बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गया है।अब गाँव हो कर गुजरने वाली प्रधानमंत्री सड़क नदी के कटाव के चपेट में है।आधी सड़क एक ओर से कट कर नदी में विलीन हो गई है।फिर भी जल निसरन विभाग व संवेदक संवेदनहीन है।

यहां अबतक कटावरोधी कार्य शुरू नहीं हुआ। जिसके कारण इस वर्ष जुलाई से लगभग 80 से अधिक घर नदी में कट कर विलीन हो गया है।अब सड़क कटने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने बताया कि अभी तक सरकारी स्तर से कहीं बचाव राहत कार्य नहीं चलाई गई है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।कनकई नदी किनारे बसे गर्रा टोली डायवर्सन में पानी भरा हुआ है।

इस होकर आवाजाही ठप है। बाभन टोली सुंदरबाड़ी, नाई टोला इत्यादि गांव बाढ़ से प्रभावित है। नदी किनारे बसे गांव के लोगों को कनकई नदी का कटाव का डर है।उन्होंने बताया मटियारी हाट के नजदीक सुन्दरबाड़ी एवं माली टोला कटाव के चपेट में है।लेकिन यहां कटाव निरोधक की मांग ग्रामीणों द्वारा बार बार की गई फिर भी अबतक यहाँ कटाव रोकने के लिए सरकारी स्तर से कटावरोधी कार्य शुरू नहीं हुई। मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली ने माली टोला मटियारी में कटाव को रोकने के लिए प्रशासन से मदद करने की मांग की है।