वक्फ कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बरसे राजद विधायक सऊद आलम,जेडीयू नेताओ से इस्तीफे की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजद विधान सऊद आलम ने दिया आपत्तिजनक बयान, सीएम को बताया आस्तीन का सांप

जनता दल यूनाइटेड के मुस्लिम नेताओं से पार्टी छोड़ने की अपील

रणविजय/पौआखाली


ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने सोमवार को अपने गृह क्षेत्र तालिमाबाद टप्पू स्थित मिल्ली गर्ल्स स्कूल में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोग शिरकत कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राजद विधायक सऊद आलम ने वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार और उनके सहयोगी दल जेडीयू के सर्वमान्य नेता और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसते हुए कहा कि जिन्हें हम आजतक सेक्युलर नेता समझते आ रहे रहे थें, दरअसल वह नीतीश कुमार आस्तीन का सांप निकला.

वक्फ संशोधन बिल पास कराने में उन्होंने भाजपा आरएसएस का साथ देकर मुसलमानों के साथ छल करते हुए बड़ा ही अन्याय किया है. राजद विधायक ने कहा कि वक्फ की जायदाद मुसलमानों के पुरखों के द्वारा दान किया हुआ जायदाद है जिसे केंद्र की मोदी हुकूमत ने नीतीश कुमार की मदद से कानून बनाकर मुसलमानों से छीनने का काम किया है. वक्फ की संपत्तियों पर सिर्फ मुसलमानों का हक है जिनपर हमारी मस्जिदें, मदरसों, मकतब और कब्रिस्तानें बनी है.

राजद कभी भी भाजपा आरएसएस और उसके सहयोगी दल जेडीयू की नापाक मंसूबों को कामयाब नही होने देंगे. हमारे नेता तेजस्वी यादव इस बिल के विरोध में सुप्रीमकोर्ट तक जाएंगे और अंतिम सांस तक मुसलमानों को उनका हक वापस दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि देश के हिंदू तंजीमों के पास जितना सोना है उससे एक नही बल्कि दस हिंदुस्तान का निर्माण हो सकता है सरकार को चाहिए कि उन संपत्तियों को भी लाकर देश की गरीबी को दूर करने में इस्तेमाल करना चाहिए. विधायक सऊद आलम ने जिले के जेडीयू नेताओं से भी मुसलमानों के हित में और इस बिल के विरोध में इस्तीफे की मांग कर दी है.

उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेताओं को आज कौम के साथ खड़े होने की जरूरत है. वहीं इस आयोजन में राजद के अलावे अन्य राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सहित ठाकुरगंज दिघलबैंक प्रखंडों से हजारों लोग उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने जिले में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के उद्देश्य से ही ईद मिलन समारोह के आयोजन आयोजित करने की बात कही है.

Leave a comment

वक्फ कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बरसे राजद विधायक सऊद आलम,जेडीयू नेताओ से इस्तीफे की अपील