चिराग पासवान पर बरसे पशुपति पारस और प्रिंस राज,संपत्ति के बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद गहराता जा रहा है।

रविवार को अररिया जिले के रानीगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पशुपति पारस ने परिवार में चल रहे विवाद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि परिवार में झगड़ा नहीं बल्कि रगड़ा है ।उन्होंने कहां की चिराग पासवान को यदि अपनी बड़ी मां से सहानुभूति है तो 45 साल पहले राज कुमारी देवी और रामविलास पासवान का तलाक हुआ वो इतने दिनों तक कहा थे ।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से रामायण में माता सीता को वनवास में भेजा गया था उसी तरह चिराग पासवान और उनकी मां रीना शर्मा ने उन्हें शहरबान्नी में कैद कर रखा है ।श्री पारस यही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि चिराग पासवान सिर्फ सांत्वना बटोरने की खातिर उन्हें बदनाम कर रहे है ।गौरतलब हो कि बीते दिनों चिराग पासवान की बड़ी मां ने पशुपति पारसा की पत्नी पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था। राजकुमारी देवी वर्तमान में खगड़िया जिले के शहरबान्नी स्थित स्वर्गीय राम विलास पासवान के पैतृक आवास में रह रही है।

जहां शनिवार को चिराग लेसन ने उनसे मुलाकात के बाद पारिवारिक संपति के बंटवारे की मांग की थी ।जिसके बाद रविवार को पशुपति पारस चिराग पासवान पर जमकर बरसे और कहा कि कहा कि में संपत्ति का बंटवारा करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं ।यही नहीं पशुपति पारस ने स्व रामविलास पासवान और राज कुमारी देवी के तलाक को भी गलत बताते हुए कहा कि उच्य न्यायालय से जो तलाक हुआ वो गलत तरीके से हुआ है और उसमें राज कुमारी देवी के अंगूठे का निशान सही नहीं है ।

उन्होंने वक्फ कानून का विरोध करते हुए कहा कि यह पूरी तरह गलत है और में अपने मुस्लिम भाईयों के साथ खड़ा हूं ।वही प्रिंस राज भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने कहा कि चिराग पासवान सिर्फ सहानुभूति वोट बटोरने के लिए कभी नीतीश कुमार पर मां को गाली देने का आरोप लगाते है तो कभी तेजस्वी यादव पर उनके द्वारा आरोप लगाया जाता है और अब उनकी मां के ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन्हें मां से कोई प्यार नहीं है ।

उन्होंने कहा कि मां की बीमारी का ढोंग रचकर पटना से प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य लोगो को भेज कर हमारी मां के ऊपर झूठा मुकदमा करवाया गया ।वही उन्होंने कहा कि चिराग पासवान सिर्फ घड़ियाली आशु बहाते है और इस चुनाव में उनका सफाया राज्य की जनता कर देगी।वही वक्फ संशोधन कानून का उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि हमारी पार्टी इसका विरोध करती है ।उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान भी चाहते थे कि बिहार में मुस्लिम चेहरा मुख्यमंत्री बने और हम लोग भी यही चाहते है ।

Leave a comment

चिराग पासवान पर बरसे पशुपति पारस और प्रिंस राज,संपत्ति के बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान