महिला की मौत को लेकर परिजनों ने थाने में दिया आवेदन,हत्या की आशंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

फतेहपुर थाना स्थित खानियाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 10 में हुए विवाहिता की मृत्यु मामले में थाना में आवेदन दिया गया है। अररिया जिला अंतर्गत पलासी थाना स्थित बलुआ निवासी मृतका के पिता सैफुल द्वारा फतेहपुर थाना में आवेदन सौपा।

आवेदन के माध्यम से मृतका के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री कासमीना का विवाह 8 वर्ष पूर्व खनियाबाद पंचायत स्थित वार्ड संख्या 10 निवासी स्वर्गीय कलीम उद्दीन के 27 वर्षीय पुत्र बाबुल आलम से हुआ था। 31.03.2025 दिन सोमवार को लगभग 11 बजे खात्ता बस्ती निवासी साबीर आलम पिता चराकु द्वारा फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आपकी पुत्री की मृत्यु हो गई है।

सूचना के बाद जब हम पहुंचे तब मेरी पुत्री मृत अवस्था में थी। आवेदन के माध्यम से मृतका के ससुराल पक्ष के पति सहित कुल पांच लोगों पर हत्या की आशंका जाहिर की गई है। बताते चले कि सोमवार को विवाहित महिला का शव खनियाबाद स्थित वार्ड संख्या 10 में उसके ससुराल से प्राप्त हुआ था। जिसके बाद एसएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। मृतका के पिता द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद आवेदन के आधार पर कांड संख्या 08/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a comment

महिला की मौत को लेकर परिजनों ने थाने में दिया आवेदन,हत्या की आशंका