भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित, स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

 भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन प्रफुल्ल रंजन वर्मा (क्षेत्रीय प्रभारी),सिंकदर सिंह (पूर्व विधायक)की उपस्थिति में गोपाल मोहन सिंह जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दिनांक -6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस मनाने हेतु संपूर्ण जिला के सभी मंडलों में बुथ स्तर तक कार्यक्रम करने के लिए किया गया,  प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने अपने संबोधन में सभी पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को प्रदेश के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर मनाने का संकल्प दिलाया साथ ही पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने भाजपा की स्थापना सन् 1980 से आजतक का बोध कराया।

जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने कहा पार्टी अपनी मां की तरह है और पार्टी स्थापना दिवस पार्टी का जन्म दिन इसे हम सभी कार्यकर्ता उत्सव की तरह मनाएंगे, उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष हरीराम अग्रवाल एवं पंकज कुमार साहा को प्रभारी बनाया गया, अन्य वक्ताओं में वरूण सिंह, शिशिर कुमार दास, मनीष सिन्हा, कौशल कुमार,लखन लाल पंडित,राजेश गुप्ता,प्रो० मीना कुमारी ने अपने विचार रखे, इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित हुए,मंच संचालन जय किशन प्रसाद कुशवाहा जिला मंत्री ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अरविंद मंडल नगर अध्यक्ष ने किया।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुबोध माहेश्वरी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।

Leave a comment

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित, स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय