उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/किशनगंज

किशनगंज उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है।होली पर्व को लेकर उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करी रोकने के लिए सख्ती से वाहनों की जांच कर रही है।इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।मालूम हो कि उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सुनील कुमार साहू ने अपने टीम के साथ किशनगंज शहर के पुराना कब्रिस्तान खगड़ा के समीप जांच अभियान चलाया।

जांच अभियान के दौरान एक टोटो को रोक कर जांच पड़ताल किया। इस दौरान 54.060 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर मो. मासूक लालगंज निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।मालूम हो कि होली में खपत करने के लिए बंगाल से शराब लाया जा रहा था लेकिन उत्पाद विभाग की टीम की नजरों से तस्कर बच नहीं पाया ।गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि शराब पूर्णिया ले जा रहा था और वो शराब बेचने का धंधा करता है।वही विभाग के द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे मेडिकल जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया है।

Leave a comment

उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार