झारखंड :पुलिस की बड़ी करवाई 7 हथियार तस्कर गिरफ्तार ,बड़ी संख्या में हथियार बरामद

SHARE:

गढ़वा /विवेक चौबे

अबैध कारोबार करने वाले अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। बता दें कि कांडी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सोमवार को हथियारों की तस्करी करने वाले कुल 7 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। हथियारों के तस्करी करने वाले आरोपियों में- हैदरनगर के पनसा गांव निवासी- विवेक कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, रवि मेहता, पाण्डु के डाला गांव निवासी- रंजन सिंह, कांडी के बलियारी गांव निवासी- लालमोहन दुबे, भरत पहाड़ी के रमचेला रजवार व बरडीहा के अगस्त विश्वकर्मा का नाम शामिल है।

पुलिस के अनुसार 2 तीन पन्द्रह पिस्टल, 2 बारह बोर व 1 रायफल के साथ तस्करो को गिरफ्तार किया गया। कांडी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा मंगलवार को किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

इस सम्बंध में कांडी थाना प्रभारी- राम अवतार ने बताया कि आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 1 रायफल व कारतूस बनाने की सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार अबैध कारोबार करने वाले किसी भी कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई