कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
मदरसा दारूल उलूम गौसिया नूरपाड़ा नटुआपाड़ा में आगामी चार फरवरी को कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।इसे लेकर मदरसा प्रबंधन कमेटी और पोषक क्षेत्र के लोगों में खुशी है।
इस संबंध में मदरसा दारूल उलूम गौसिया नूरपाड़ा नटुआपाड़ा के प्रिंसिपल मौलाना मुसताह हसन नूरी ने बताया कि कांफ्रेंस में हाफीज ए कुरान बने कई बच्चों की दस्तारबंदी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में बिहार बंगाल से कई नामचीन उलेमा व नातखां तशरीफ लाएंगे। कांफ्रेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है इसमें इलाके के लोग भी मदद कर रहे हैं।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 128






























