ठाकुरगंज/मो मुर्तुजा
शनिवार को शहर के मस्तान चौक के समीप एक बालू से लदे अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका तत्काल इलाज नियाज़ हॉस्पिटल में होने के उपरांत चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है। वहीं घटना की खबर मिलते ही घटना के विरोध में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग को जाम करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे।स्थानीय नागरिकों ने दुर्घटना के विरोध में जमकर बबाल काटा।
जिसे शांत कराने में स्थानीय पुलिस प्रशासन को घण्टो तक काफी मशक्कत करना पड़ा,तब जाकर मामला शांत हुआ और आवाजाही बहाल हो सका। मिली जानकारी के मुताबिक बालू से लदे अनियंत्रित ट्रक ने शहर के मस्तान चौक के समीप एक स्थानीय राहगीर को सड़क पार करने के दौरान जोरदार ठोकर मारते हुए कुचल दिया जिसमें राहगीर का हाथ पूरी तरह से घायल हो गया, वही घटना उपरांत तत्काल ही स्थानीय लोगो एवं राहगीरों ने पीड़ित को नियाज हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के उपरांत हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु पीड़ित को रेफर कर दिया गया।
घटना में घायल हुए व्यक्ति का नाम मोहम्मद जलील पिता मोहम्मद यूनुस मस्तान चोक बाघमारा का रहने वाला बताया गया है जो गम्भीर हालत में सिलीगुड़ी में फिलहाल इलाजरत है। वही घटना को अंजाम देने वाला वाहन चालक पुलिस के हिरासत में है। इस बाबत थाना अध्यक्ष मकसूद असरफी ने बताया कि पुलिस ट्रक सहित चालक को अपने कब्जे में लेकर विधि सम्मत कार्रवाई में जुटी है। इस मौके पर नप ईओ सह प्रशिक्षु आईएएस प्रदुम्न कुमार यादव, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी, बीडीओ अहमर अब्दाली, कुर्लीकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार के साथ अन्य दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे