अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य की आम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने किया। बैठक में आपूर्ति, शिक्षा, छात्र की समस्या, मनरेगा ग्रामीण विकास एवं डीआरडीए द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार,अंचल पदाधिकारी ललन ठाकुर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशिरंजन कुमार, उपप्रमुख हसीब खान समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया व प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थें।

इस आम बैठक में प्रत्येक एक-एक बिंदु पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक विभाग की आम जनता की कितनी भागीदारी है और कितनी लाभ आम जनता को मिलनी चाहिए सबके महत्त्व को बताया गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने पंचायत समिति के बैठक पर विशेष चर्चा करते इसके महत्त्व को बताया। प्रत्येक विभाग से आए हुए प्रत्येक अधिकारी की समस्या को सुनी गई एवं उससे आम जनता की क्या समस्या है उसे भी बताया गया। ताकि पदाधिकारी एवं जनता के बीच समस्या निदान की कड़ी को जोड़ा जाए। शांतिपूर्वक समिति सदस्य की बैठक होने पर सभी समिति सदस्य का मुखिया गण प्रत्येक विभाग के पदाधिकारी गण को प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब की उपस्थिति से बैठक सफल हुआ।






























