Search
Close this search box.

फारबिसगंज के सुभाष चौक पर आरओबी का निर्माण जल्द-मंचन केसरी.

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास


मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान अररिया आगमन पर समीक्षा बैठक में फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कई महत्वपूर्ण मांगों को रखा.इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री ने फारबिसगंज के सुभाष चौक पर जाम की समस्या से निदान हेतु लगातार मांग की जा रही सुभाष चौक पर रेलवे ओवर ब्रिज के जल्द निर्माण की घोषणा की.

इस मौके पर विधायक श्री केसरी ने बताया की मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई की फारबिसगंज नगर परिषद के सुभाष चौक रेलवे ढाला पर जाम कि समस्या के निदान हेतु रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को मंजूरी दिया गया था, परंतु आरओबी निर्माण में हो रहे देरी से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रतिदिन दिन सैकड़ों गाड़ियों का घंटों जाम सुभाष चौक के चारों ओर सड़क में लगा रहता है. इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.

विधायक श्री केसरी ने बताया की विधानसभा क्षेत्र के हलहलिया पंचायत के सुकसेना गाँव के मध्य में अवस्थित तीन पशुवध शाला वर्ष 2014 से कार्यरत है. वर्ष 2015-16 से लगातार विधानसभा में प्रश्नकाल, शून्यकाल एवं ध्यानाकर्षण सहित व्यक्तिगत 3000 लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आज तक बंद नहीं हुआ है, जिसके कारण विभिन्न स्तर पर पशुवध शाला से व्याप्त दुर्गंध एवं उससे उत्पन्न विभिन्न प्रकार के बीमारियों यथा पानी में मख्खी लगने से डायरिया, त्वचा रोग, कैंसर रोग, गर्भवती महिला को सात महीने तक उल्टी आना, ऐसे तमाम गंभीर रोग से जूझना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री को इस बात से भी अवगत कराया गया की मांस फैक्ट्री के कारण दुर्गंध के कारण इस गाँव में लोग अपने बेटी-बहू की शादी-विवाह एवं रिशतेदारी करने से कतराते है. इस फैक्ट्री को बंद कराया जाए.इस मौके पर विधायक विद्यासागर केसरी ने बताया की ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के अंतर्गत पीएमजीएसवाई योजनातर्गत सहबाजपुर से हटेवा जाने वाली सड़क, कुर्साकांटा हत्ता चौक भाया डोमरा बांध सड़क के चौड़ीकरण मजबूतीकरण एव ऊंचीकरण के संबंध में मांग पत्र सौंपा गया है.बिहार सरकार के कोशी विभाग द्वारा 1984 ई में कजरा बांध परियोजना द्वारा हरिपुर पंचायत से सैफगंज पंचायत होते हुए कजरा नदी पर बांध बनाया गया था, जो 2017 में आई बाढ़ में अनेक स्थानों पर टूट कर जमींदोज हो गया है.

जिसके कारण किसानों व आमजनों को बाढ़ एवं बरसात में काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है, सैकड़ों एकड़ फसल प्रतिवर्ष खराब हो जाता है जिसका सीधा नुकसान किसानों को होता है. इस बनाने का आदेश दिया जाए.फारबिसगंज विधानसभा के हरिपुर पंचायत से सैफगंज पंचायत तक कजरा नदी पर कजरा बांध का जीर्णोद्धार कर पुनर्निर्माण कराया जाए.

Leave a comment

फारबिसगंज के सुभाष चौक पर आरओबी का निर्माण जल्द-मंचन केसरी.

× How can I help you?