Search
Close this search box.

रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद ने सौंपी कार्यसूची,कहा…रेलवे के विस्तारीकरण से उन्नत होगा कोसी सीमांचल और मिथिलांचल.

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोसी- सीमांचल के लोगों को नई और अत्याधुनिक गाड़ियों की सुविधा दे पूर्व मध्य रेलवे

रिपोर्ट :बिपुल विश्वास

समस्तीपुर में सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति की वार्षिक बैठक में शामिल हुए अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने क्षेत्रीय रेलवे के विकास एवं रेलवे की आधारभूत संरचनाओं और यात्री सुविधाओं में सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

सांसद ने समिति की बैठक के दौरान अररिया सहित संपूर्ण कोसी -सीमांचल, मिथिलांचल के लाखों रेल उपभोक्ताओं हेतु अमृत भारत, वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई नई एवं कोरोना काल से बंद पड़ी रेलगाड़ियों के पुनः परिचालन शुरू करने की मांग की।

उन्होंने फारबिसगंज- सहरसा रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की, सांसद ने कटिहार से वाया अररिया-फारबिसगंज- झंझारपुर- सीतामढ़ी रक्सौल के रास्ते अमृतसर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन,
कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेन संख्या 13123/ 24 सियालदह- सीतामढ़ी एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने, जोगबनी से लोकहा बाजार तक फारबिसगंज- नरपतगंज- झंझारपुर होते हुए डेमू ट्रेन का परिचालन. दरभंगा से गुवाहाटी के लिए वाया फारबिसगंज- कटिहार होते हुए एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कटिहार से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या05735 /36 जो वाया अररिया- फारबिसगंज- नरपतगंज के रस्ते चलती थी, की उपयोगिता को देखते हुए को इसे स्थाई रूप से चलाने , गाड़ी संख्या 13213/ 14 जोगबनी -सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार पटना तक किये जाने सहित फारबिसगंज स्टेशन पर वॉशिंग अर्पण और वॉटर फिलिंग का प्रावधान करते हुए यहां ट्रेन के रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिए रनिंग रूम को फिर से चालू किए जाने की मांग की।

इसके साथ ही सांसद ने फारबिसगंज सुभाष चौक पर स्थित k.j. 65 रेलवे क्रॉसिंग के पास नरपतगंज की ओर जाने वाली नवनिर्मित रेल लाइन को फारबिसगंज से जोड़ने की मांग की जिससे फारबिसगंज से सरायगढ़ की ओर जाने वाली की ओर जाने वाली ट्रेनों का निर्वाध परिचालन हो सके साथ ही उन्होंने पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत निर्माणाधीन अररिया कोर्ट – पिपरा- सुपौल रेल लाइन के निर्माण की गति में तेजी लाने एवं भविष्य में सिलीगुड़ी- अररिया रेल लाइन के चालू हो जाने पर अधिकांश गाड़ियां फारबिसगंज के रास्ते उत्तर भारत की ओर जाएगी, ऐसे में इन ट्रेनों के सुगमतापूर्वक परिचालन एवं रखरखाव के लिए पूर्व मध्य रेल के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत फारबिसगंज और चक्रदाहा हॉल्ट के बीच न्यू फारबिसगंज के नाम से एक नए रेलवे स्टेशन का निर्माण हो जहां वाशिंग पिट लाइन, सिक लाइन, स्टेबलिंग लाइन, रनिंग रूम, रेक पॉइंट इत्यादि का निर्माण का सुझाव दिया।

Leave a comment

रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद ने सौंपी कार्यसूची,कहा…रेलवे के विस्तारीकरण से उन्नत होगा कोसी सीमांचल और मिथिलांचल.

× How can I help you?