अररिया /अरुण कुमार
सोमवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं वरिष्ठ डॉ बी पी भगत ने फारबिसगंज में रिवॉल्ट बाइक शो रुम का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया ।इस मौके पर शो रूम संचालक रमेश मेहता ने कहा कि भारत सरकार के
द्वारा बाइक में सब्सिडी भी प्रदान किया जाता है ।उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल की कीमत बढ़ रही है उसके बाद इस बाइक से सिर्फ 20 रुपए खर्च कर 140 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं साथ ही मेंटनेंस खर्च भी काफी कम है ।उन्होंने बताया कि बाइक में 5 साल की वारंटी दी गई है।
उद्घाटन समारोह में बूके देकर मुख्य पार्षद बीणा देवी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया ।इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष शम्भू साह, भाजपा नेता दिलीप मेहता, राजू साह ,लक्ष्मी रंजन ,राजकुमार मंडल, राजद के वरिष्ठ नेता अरुण यादव, प्रोफेसर क्रांति कुंवर ,मिन्हाज आलम ,हरि मेहता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।