किशनगंज /प्रतिनिधि
पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के क्रम में किशनगंज जिला आगमन की तैयारियों का जायज़ा लिया। मुजाहिद आलम ने बताया कि जब भी मुख्यमंत्री किशनगंज जिले की यात्रा पर आए हैं तब तब किशनगंज जिले को बड़ा सौगात मिला है। पूर्व विधायक कोचाधामन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर आम जनता एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। प्रगति यात्रा में भी किशनगंज जिले को बड़ा सौगात मिलने की उम्मीद है।
मालूम हो कि पूर्व विधायक कोचाधामन के तरफ़ से पूर्व में मुख्यमंत्री एवं जिला पदाधिकारी किशनगंज को जिले के विकास से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया है। किशनगंज जिलांतर्गत कोचाधामन बहादुरगंज प्रखंड के असुरा निशनदरा घाट में कनकई नदी पर पुल निर्माण।NH 327 E पर अवस्थित कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत में अवस्थित 66 एकड़ में फैले शीतल नगर झील को मिथिला हाट के तर्ज पर सुरजापुरी हाट पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करना।डे मार्केट से कद्दूभिटा भाया पौआखाली -जियापोखर पथ निर्माण विभाग की सड़क का चौड़ीकरण। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत महानन्दा पुल पश्चिमी उत्तरी तटबंध से पाटकोई पंचायत के कद्दुबारी पथ निर्माण विभाग की सड़क सड़क तक महानन्दा नदी के किनारे एवं मजकुरी पंचायत के असुरा पश्चिम पथ निर्माण विभाग सड़क से नया टोला लायतोर पीएमजीएसवाई सड़क तक कनकई नदी के किनारे तटबंध निर्माण की मांग उनके द्वारा की गई है।
श्री आलम ने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कटहलडांगी से NH 327 E तक बायपास का निर्माण। किशनगंज ठाकुरगंज पथ में तैयबपुर खरना के बीच महानन्दा नदी में पुल निर्माण। ठाकुरगंज में आर ओ बी का निर्माण। टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी घाट में कनकई नदी में पुल निर्माण बहादुरगंज व ठाकुरगंज को अनुमंडल एवं हज़रत नगर- कनैहयाबारी,हल्दीखोरा- बिशनपुर, पौआखाली, छतरगाछ, पहाड़ कट्टा को नए प्रखंड बनाने, सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को बिहार सरकार की अत्यंत पिछड़ा जाति सूचि में एंव केन्द्र सरकार की OBC सूचि में शामिल करना। एएमयू किशनगंज सेन्टर के निर्माण कार्य पर NMCG नई दिल्ली से रोक हटवाते हुए एएमयू के फंड जारी करना। साथ ही एएमयू किशनगंज सेन्टर के लिए सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग पदों की स्वीकृति जैसी मुख्य मांगें शामिल हैं। श्री आलम ने बताया कि इन मांगों के लिए मैं लगातार आवाज़ उठा रहा हूं। दिनांक 21 जनवरी को फिर से इन मांगों समीक्षा बैठक में उठाऊंगा और मांग पत्र सौंपेंगे।उन्होंने की मुख्यमंत्री अधिकांश मांगों को अवश्य पूरा करेंगे।