संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम
शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार कारवाई कर रही है।उसी क्रम में जिले के चरघरिया चेकपोस्ट पर लग्जरी कार से 142.5 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।
बरामद शराब को कार में बने तहखाने में छिपा कर सिलीगुड़ी से सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था। लेकिन उत्पाद विभाग को इसकी सूचना मिल गई थी। चरघरिया चेकपोस्ट पर तलाशी लेने पर बीआर 30 एफ 7171 नंबर की महिन्द्रा एसयूवी कार में बने तहखाने के साथ साथ दरवाजे के पैनल में भी शराब की बोतलें छिपा कर रखी गई थी।
जिसके बाद कार सवार मेहसौल सीतामढ़ी निवासी तस्कर सुमित कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 164