पोठिया/इरफान
किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के दिशा निर्देश कर जिला पुलिस के द्वारा वारंटियों व फरार आरोपियों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है। जिससे डर का अभी तक कई आरोपियों ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया है।वही रविवार को पहाड़कट्टा थाना पुलिस के द्वारा पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत हफ्तिया पनासी में गाजे बाजे के साथ महिला थाना कांड संख्या 41/24 के आरोपी जिशान पिता बुचू के घर कर विधिवत इश्तहार का तामिला किया गया ।
थाना अध्यक्ष धनजी कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस कर्मी ढोल डुगडुगी लेकर आरोपी जिशान के घर पर पहुंचे और इश्तहार चस्पा किया गया।थाना अध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि पुलिस अध्यक्ष सागर कुमार के निर्देश पर कारवाई की जा रही है और अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता तो कुर्की जब्ती की जाएगी ।बताते चले कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के साथ साथ अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है ।