Search
Close this search box.

किशनगंज:डीएम विशाल राज ने सुनी आमजनों की समस्या,शीघ्र कारवाई का दिया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में आमजनों की सभी समस्याओं/ शिकायतों की सुनवाई की जाती है। इसी क्रम में लोगों ने जिला पदाधिकारी महोदय से मिलकर अपनी समस्याओं/ शिकायतों से उन्हें अवगत कराया।

प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों पर यथाशीघ्र नियमानुसार अग्रेतर कारवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आमजनों से जुड़ी हुई सभी समस्याओं/ शिकायतों पर तुरंत कारवाई को जायेगी। आमजन प्रत्येक शुक्रवार को 10:30 से अपनी समस्याओं/ शिकायतों से संबंधित आवेदन के साथ मिलकर अपनी बात रख सकते है। उनकी बातों पर नियमानु‌सार यथाशीघ्र कारवाई की जायेगी। इस क्रम में कार्यालय सहायक उपस्थित थे।

Leave a comment

किशनगंज:डीएम विशाल राज ने सुनी आमजनों की समस्या,शीघ्र कारवाई का दिया भरोसा

× How can I help you?