नेशनल स्टार्टअप डे पर मारवाड़ी कॉलेज,किशनगंज और राजकीय अभियंत्रण कॉलेज, किशनगंज के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

SHARE:

किशनगंज: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, किशनगंज में नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर एक भव्य स्टार्टअप मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज और राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, किशनगंज के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप संस्कृति से जोड़ना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।

कार्यक्रम में मारवाड़ी कॉलेज, किॆशनगंज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार और राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) भगवान श्री राम ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने कहा, “यह समझौता न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि क्षेत्र में स्टार्टअप संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करेगा” ।


युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का आह्वान करते हुए
मारवाड़ी कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) गुलरेज़ रौशन रहमान ने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार की यह पहल युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए द्वार खोलेगी। युवाओं को इसका लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए और दूसरों को भी रोजगार प्रदान करना चाहिए।”


कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, अनिल कुमार मंडल, स्टार्ट अप सेल कॉर्डिनेटर मो माहिन रजा,फैकल्टी इंचार्ज स्टार्टअप सेल प्रो देवानंद पटेल ,ओम प्रकाश आदित्य, सहायक निदेशक, कृषि विभाग,डॉ. क़सीम अख़्तर, उर्दू विभागाध्यक्ष, मारवाड़ी कॉलेज, श्री अब्दुल्लाह अल काफी, सेक्रेटरी, रेडिएंट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, नफीस अनवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई