Search
Close this search box.

किशनगंज जिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज,उदघाटन मुकाबले में डुमरिया वॉरियर्स ने तीन विकेट से की जीत हासिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में होनेवाला वार्षिक टूर्नामेंट का गुरुवार को आगाज हुआ।उदघाटन मुकाबला ए डिवीजन के डार्क नाईट इलेवन बनाम डुमरिया वॉरियर्स के बीच हुआ।कप्तान अबू ओसामा की अगुवाई में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी डार्क नाईट की टीम निर्धारित 30 ओवर भी नही खेल पाई और 126 रनों पर 28 वें ओवर में ही आल आउट हो गयी।लगभग 4 रन प्रति ओवर के औसत का पीछा करने उतरी डुमरिया वॉरियर्स की टीम ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर मैच को 22 वें ओवर में ही समाप्त कर दिया।

हालांकि इस जीत को हासिल करने के लिए वॉरियर्स को सात विकेट गंवाने पड़े। मैन ऑफ द मैच के लिए राजेश शर्मा को चुना गया।जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 रन देकर 5 विकेट चटखाये।वहीं विजेता टीम डुमरिया वॉरियर्स के कप्तान त्रिनयन सिंह ने बताया कि उदघाटन मुकाबले में काफी प्रेशर होता है और हमने प्रेशर पर काबू पाते हुए आसानी से लक्ष्य का पीछा किया और हम पूरे टूर्नामेंट में अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

इससे पूर्व किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार जैन ने किशनगंज जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024-25 का फीता काट और गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर टूर्नामेंट का उदघाटन किया।फिर टॉस के बाद राष्ट्रगान के साथ उदघाटन मैच शुरू किया गया।आपको बता दें कि सचिव परवेज आलम गुड्डू की अगुवाई में पिछले कुछ दिनों से टूर्नामेंट को लेकर लगातार रुईधासा मैदान की साफ सफाई और पीच को तैयार किया जा रहा था।उदघाटन समारोह के समय सचिव परवेज आलम गुड्डू के साथ उपसचिव वीर रंजन टिपला, कोषाध्यक्ष मनुव्वर, समाजसेवी प्रमोद कुमार पप्पू,जावेद,बब्बन,शाहरुख, गणेश सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।वहीं राजकुमार डोगरा और शशिभूषण दुबे ने मैच में इम्पायरिंग की।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

किशनगंज जिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज,उदघाटन मुकाबले में डुमरिया वॉरियर्स ने तीन विकेट से की जीत हासिल

× How can I help you?