Search
Close this search box.

किशनगंज में आग का कहर,तीन घर जलकर राख

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ प्रतिनिधि


किशनगंज के सदर प्रखंड के सीमलबारी में रविवार की शाम तीन घरों में अचानक आग लग गई।आग लगने के कारण घर रखा पुआल,साइकिल, टीवी व अन्य सामान जलकर राख हो गया।आग तीन घरों में लगी थी।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकजुट हो हुए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे।

वही आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा।इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। वहीं सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन भी मौके पर पहुंचे।

अंचलाधिकारी की मौजूदगी में आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा था।घटना के संबंध में बताया जाता है की घर से अचानक धुआं उठने लगा।धुंआ देखकर लोग उस ओर दौड़े।तब तक आग की लपटे बढ़ने लगी।इसके बाद आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे।बाद में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।

Leave a comment

किशनगंज में आग का कहर,तीन घर जलकर राख

× How can I help you?