फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज स्थित तपेश्वर गुप्ता के गोला में चल रहे श्री राम कथा महोत्सव के नवमें और अन्तिम दिन बालसंत श्री हरि दास जी महाराज ने श्री राम कथा में राम वनवास में हुए प्रसंग यथा सबरी मिलन, सीता हरण, हनुमान जी द्वारा किए अशोक वाटिका प्रकरण, रावण वध के बाद श्री राम जी का अयोध्या वापसी पर अयोध्या वासियों द्वारा किए गए स्वागत के बाद श्री राम जी का राज्याभिषेक का मार्मिक चित्रण किया। अन्तिम दिन के कथा का मुख्य आकर्षण सजीव झांकी रही ।
जिसमें राम जी का सबरी से मिलना, अशोक वाटिका में सीता जी और हनुमान के बीच वार्तालाप के उपरान्त हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ने का और श्री राम जी के राज्याभिषेक का सजीव झांकी की प्रस्तुति सभी को भावविभोर कर गई।
श्रोताओं की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि कथा स्थल खचाखच भरने के उपरान्त सामने सड़क पर भी जाम लग गया।
व्यवस्था के द्वारा दिए गए प्रसाद सभी ग्रहण कर उमंग – उत्साह और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत दिखे।
श्री राम कथा महोत्सव के सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में हेमू बोथरा, पूनम पाण्डिया, संजय अग्रवाल, विजय लखोटिया,मदन मोहन कनौजिया, पप्पू फिटकरी वाला, अशोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संदीप डाबरीवाल, काव्या रक्षा, यशस्वी, आकाश, हर्ष, जय प्रकाश अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।