आग से कार को भी पहुंचा नुकसान
बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित अलीहुसैन चौक वार्ड संख्या आठ में मस्जिद के निकट एक घर में देर रात भीषण आग लग गई। जहाँ आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।वहीँ आग इतनी भीषण थी कि पुरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग कि भीषण तेज लपटों मे घर मे बँधा मवेशी ,रखा गया अनाज सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। वही घर में खड़ी एक चार चक्का क्रेटा वाहन को भी नुकसान पहुंचा है ।
हालाकि ग्रामीणों की मदद से किसी तरह चार चक्का वाहन को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक कार का कुछ हिस्सा जल चुका था।आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते घर में रखा हुआ कीमती सामान जलकर राख हो गया।वहीँ गृह स्वामी मो अफाक के पुत्र ने बताया कि देर रात करीब दो बजे सभी लोग सोए हुए थे उसी दौरान धुआं उठता देख सभी की नींद खुली।
जिसके बाद देखा तो भीषण आग लगा हुआ पाया।उन्होंने बताया कि आग कि तेज लपटों मे घर मे बँधा बकरी,मुर्गी,रखा गया अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है। वहीँ आग कि तेज लपटों को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।वहीँ विश्वसनीय सूत्रों कि माने तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।