किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को लोजपा रामविलास के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान की अध्यक्षता में जिला कमेटी,विधानसभा प्रभारी,सह प्रभारी,प्रखंड प्रभारी,सह प्रभारी की उपस्थिति में संगठन विस्तार और पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूती प्रदान करने के लिए एक विशेष समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान सभी प्रभारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव में पार्टी की बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को जन-जन लेकर जाना पड़ेगा और हमारे बूथ लेवल कार्यकर्ताओं तक जिला कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा एक विशेष टीम बनाकर समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला संगठन मंत्री दीपक शाह ने बताया कि संगठन की असली पहचान हमारे कार्यकर्ता हैं। कार्यकर्ताओं का निर्माण कार्यक्रमों से किया जाता है। इसी कारण पंचायतों से लेकर जिला तक आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की जा रही हैं। इसका फायदा विशेष रूप से हमारी संगठन विस्तार के लिए फायदेमंद साबित होगा।
मुख्य रूप से मौजूद विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी प्रखंड प्रभारी,सह प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष सुबीर सरकार,संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष मनीष दास,आईटी सेल अध्यक्ष विकास साहा,युवा अध्यक्ष कुंदन सिंह,महिला जिला अध्यक्ष रीता चौहान,SC/ST जिला अध्यक्ष बवल राव कुलकर्णी,नगर अध्यक्ष गौतम दास,नगर प्रधान महासचिव अजय सिंह,नगर उपाध्यक्ष राम बाबु शर्मा,सुनील पांडे,जगन्नाथ शर्मा,अनूप स्वर्णकार,जिला महासचिव शंकर सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मुर्तजा अली,अनमोल स्वर्णकार,बिदुर साहा, सौरभ साहा,चंदन पोद्दार,गौतम भगत,यश कुमार, हरिनंदन सिंह,जितेंद्र कुमार,मोहन रजक,सुदीप साह उपस्थित रहे।