रिपोर्ट–राजीव कुमार
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज से तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया गया। सुपौल के हरदी दुर्गा स्थान लोरिक धाम में डीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस महोत्सव का विधिवत उद्घाटन एमएलसी अजय कुमार सिंह, पिपरा विधायक रामविलास कामत, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव व नगर परिषद सुपौल के अध्यक्ष राघवेंद्र झा सहित जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सभी आगंतुकों ने मां वन देवी का दर्शन किया। साथ ही महोत्सव स्थल पर स्थापित प्रतिमा वीर लोरिक व बैंगठा स्थल का दर्शन किया। जिसके बाद सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए तमाम स्टॉल का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर अपने संबोधन में वकाताओं ने कहा कि वीर लोरिक की वीरता, जीवन, व्यक्तित्व, कृतित्व, विरासत और प्रेरणादायक कहानियां मिथिलांचल और देश के सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। कहा कि हरदी के इस धरती पर जो मां वन देवी दुर्गा और लोरिक का कर्मभूमि रहा है। हमारे पूर्वजों की यादें इस मिट्टी से जुड़ा हुआ है, इस धरती की इतिहास में काफी चर्चाएं है। साथ ही सांस्कृतिक और धर्मिक रूप से यह स्थल काफी महत्वपूर्ण है।
हम इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को कैसे बचाएं और आज के युवाओं को इसके बारे में जानकारी देने के लिए ही बिहार सरकार की ओर से लोरिक महोत्सव का आयोजन किया गया है। ऐसे आयोजन से इस इलाके के लोगों को कई प्रेरणा मिलती है। बतादें की तीन दिवसीय इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमे नामी गिरामी कलाकारों द्वारा प्रतिदिन संध्या काल मे प्रस्तुति दी जाएगी।