कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक बंशीधर ब्रजवासी की जीत पर शिक्षक संघ किशनगंज की ओर से खुशी का इजहार किया गया है। इस संदर्भ में शिक्षक संघ के जिला महासचिव अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि इनके जीत से शिक्षकों में हर्ष है।दो साल में शिक्षा विभाग शिक्षकों के साथ दमनकारी नीतियां अपना कर जुल्म किया।
शिक्षा विभाग के फरमान के विरोध करने वाले शिक्षकों को सरकार सेवा मुक्त, निलंबित,
वेतन बंद,शिक्षक संगठन को अवैध घोषित करना आदि अनेक प्रकार का यातना दी।इसी क्रम में शिक्षा विभाग के द्वारा परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी को निलंबित कर दिया गया।
उसके बाद सेवा मुक्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बाद में शिक्षकों के आग्रह पर बंशीधर ब्रजवासी तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उप चुनाव में अपना किस्मत आजमाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ें और जीत हासिल कर शिक्षक संघ का झंडा बुलंद किया।
उनके जीत पर अरुण कुमार ठाकुर,शाहनवाज राही,नादिर आलम,इजहार सरवर,तारिक आलम,मुजम्मिल हयात,नाहिद रजा,अर्जून मांझी, जहांगीर आलम,मोहसिन अंजर,अजमल हुसैन, गुलाम रब्बानी, जयंत कुमार दास,प्रवेज आलम समेत शिक्षक संघ ने बधाई दी है।