कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
बिजली विभाग की ओर से प्रखंड के सभी पंचायतों में चरणबद्ध शिविर लगाया जा रहा है।जाएगा। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कोचाधामन चंदन कुमार दास मौधो सब पावर ग्रिड के जूनियर इंजीनियर मिथुन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि ने प्रखंड के सभी पंचायतों में चरणबद्ध 14 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को बड़ीजान, मजगामा, कैरी बीरपुर,मौधो,12 दिसंबर को तेघरिया,पाटकोई कला, हल्दीखोड़ा,कठामठा,13 दिसंबर को डेरामारी, बगलबाड़ी, सुंदर बाड़ी,भगाल,14 दिसंबर को नजरपुर,पुरन्दाहा और मजकूरी पंचायत में शिविर लगेगा।
शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायतें जैसे स्मार्ट मीटर, विद्युत आपूर्ति विपत्र सुधार,बिल भुगतान, कृषि विद्युत संबंध,गलत रिडिंग,खराब मीटर इत्यादि से संबंधित त्वरित निवारण किया जाएगा।