अररिया/बिपुल विश्वास
मक्का का सीजन आते ही ब्रांडेड कंपनी के मक्का बीज की कालाबाजारी शुरु हो जाती है. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनी के नकली बीज की विक्री भी जोड़ों पर है. जानकारों की मानें तो प्रखंड क्षेत्र में नकली खाद व बीजों का भी ब्रिकी धड़ल्ले से होती है. इस पर कोई रोक टोक नहीं रहने से किसान हलकान है. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में पायनियर कम्पनी के 3355 ब्रांड की मनमाना कीमत खुदरा दुकानदार से लेकर थोक ब्रिकेता तक वसूल रहे हैं.
कंपनी द्वारा सभी बीज का मूल्य निर्धारित है. 3355 के चार किलो मूल्य 2220 रुपया निर्धारित किया गया है.लेकिन इस मूल्य पर बीज में बाजार नहीं मिल रहा है। कही 2500 सौ तो कही 3000 में दुकानदार इसे बेच रहे है. इससे किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त है. किसान रंजीत सिंह, आशीष मंडल,कन्हैया सिंह, बुल्लू चौधरी,अजय कुमार, राजेश कुमार आदि ने बताया कि इस बीज के रिजल्ट बढि़या रहने के कारण किसान की पहली प्राथमिकता यह बीज है.
बाजार में इस बीज को दुकानदार सामने ना रख कर पीछे की रास्ते से बेंचते है और मनमाना दाम लेते हैं. पहले तो दुकानदार बीच नहीं रहने की बात करते हैं. बाद में ऊंचे दाम पर बेचते हैं. इस संदर्भ में कंपनी कर्मी की मानें तो कंपनी द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है.कंपनी द्वारा इस ब्रांड का हर तरह का बीज है. हर इलाके और हर क्षेत्र के लिए अलग बीज है.
किसानों को बताया भी जाता है लेकिन कुछ किसान बस 3355 ही खोजतें हैं जबकि कंपनी का हर ब्रांड बढि़या है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कंपनी के एरिया मैनेजर को बुलाया गया है. उसे आवश्यक निर्देश दिया गया है. दुकानदारों को भी कहा गया है निर्धारित मूल्य से अधिक दाम किसानों से न लें. उन्होंने नकली खाद बीज की विक्री न हो इस को लेकर लगातार दुकानों की जांच की जा रही है.