बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आरओ के पद पर चयनित होने के उपरांत विद्यालय के कर्मियों ने शिक्षिका को दी बधाई
बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धीमटोला में पदस्थापित शिक्षिका साहिना बेगम के 69 वी संयुक्त बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजस्व पदाधिकारी के पद पर चयनित होने का परचम लहराया है ।जहाँ परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद से ही परिजनों में ख़ुशी की लहर है वहीं दूसरी ओर बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है ।

इसी क्रम में शुक्रवार के दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभूति भूषण दास सहित विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों एवम पोषक क्षेत्र के अभिभावकों के द्वारा विद्यालय परिसर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।जहाँ अभिनंदन समारोह के दौरान कार्यरत शिक्षकों एवम अभिभावकों के साथ ही साथ विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा शाहीन बेगम का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान शाहीन बेगम ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके माता पिता का सम्पूर्ण हाथ है ।उन्होंने कहा कि हौंसला बुलंद रहने से लोग किसी भी मुश्किल से मुश्किल मुकाम को हासिल कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभूति भूषण दास, शिक्षक विवेकानंद सिन्हा,सुनील कुमार गुप्ता,संजीव कुमार यादव,दीपिका कुमारी सहित अन्य शिक्षक ,शिक्षिका पोषक क्षेत्र के अभिभावक एवम छात्र-छात्रा उपस्थित रहे ।