टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत भवन में रविवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर मेडिकल कैंप एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार स्थानीय मुखिया अबू बकर, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, जिला से आए हुए मेडिकल टीम उपस्थित थे।
सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगने से आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई।जंचपरांत मरीजों के बीच मुफ्त दवाई वितरण किया गया। इस दौरान 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गाया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकान में शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके इलावे अलग-अलग निर्धारित समय में पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आम जनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।बीडीओ अजय कुमार द्वारा सभी पंचायत में आयुष्मान कार्ड केम्प का मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
बीडीओ ने बतया कि सभी पंचायत में 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जगह विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया भारत के किसी भी जिलों में नामित अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारी का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा।