बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
थाना क्षेत्र के समेश्वर पंचायत के चरघरिया गांव में स्कार्पियो से की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है। मृतका की बहन जरेफुल ने स्कार्पियो में सवार चार लोगों पर जानबूझ कर घटना को अंजाम देने की शिकायत स्थानीय थाने में की है। वहीं पुलिस ने मीर्तका के शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की संध्या तकरीबन साढ़े आठ बजे बिरनियां चरघरिया वार्ड नं 02 स्थित शाहनवाज पिता सुलतान के घर उनके ससुराल वाले किसी विवाद के समाधान के लिए स्कॉर्पियो से आया था। इसी दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गया।
विवाद अधिक बढ़ता देख शाहनवाज के ससुराल के लोग स्कार्पियो में बैठकर तेजी से भागने लगा। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी तजेरुन निशा (40) स्कार्पियो की चपेट में आ गई जिसमें घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्कार्पियो में सवार गुआबाड़ी पंचायत के वार्ड नं 10 निवासी अब्बास (65) पिता मैनुद्दीन तथा उनका तीनों बेटा माहिर, साहिर तथा राजा स्कॉर्पियो लेकर भाग रहा था तभी ग्रामीणों के पीछा करने पर गाड़ी छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। स्कॉर्पियो का नं एच आर 57 – 1320 है। वहीं घटना की चर्चा ग्रामीणों के जुबां पर है।