Search
Close this search box.

आस्था : उगते हुये भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को उगते हुये सूर्य को अर्ध्य प्रदान करने के साथ संपन्न हो गया | इससे पूर्व गुरुवार को आस्थावान श्रद्धालु नर नारियों ने डूबते हुए भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर जीवन मंगल की कामना किया |शान्ति विधि व्यवस्था और भक्तिमय माहौल में संपन्न चार दिवसीय इस अनुष्ठान को लेकर छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र में व्यापक उत्साह व्याप्त था |

आकर्षक सजावट के बीच छठ घाटों की रौनक देखते ही बन रही थी। जहां छठी मईया के गीत और आतिशबाजी की शोर से वातावरण गुंजायमान हो रहा था।सदर पंचायत समेत चुन्नी, डहरिया,गिरिधर पट्टी, सोह्टा, माधोपुर, उधमपुर, हरिहरपुर, रामपुर,तिलाठी, जीवछपुर आदि गांवों में आस्थावान श्रद्धालुओं के दवारा नजदीकी नदी तालाब में पर्व को उल्लासपूर्ण माहौल में परम्परागत ढंग से मनाया।

जबकि कही कही वैकल्पिक पोखर का निर्माण अपने घर दरवाजे पर कराकर भी कुछ व्रती आकर्षक साज सज्जा के साथ छठ व्रत किया गया | छठ के मौके पर खासकर बच्चों में खासा उत्साह था। बच्चें आतिशबाजी का लुप्त उठाते देखे गये। जबकि सभी छठ घाटों पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल गस्त लगाते दिखे। छठ पर कई श्रद्धालु दंड प्रणाम करते तो कोई बैंड बाजे के साथ घाट तक पहुंचते दिखे।

कई जगहों पर भगवान भाष्कर समेत कोसी मैया की प्रतिमा भी स्थापित की गयी थी। खासकर मुख्यालय के रानीपट्टी वितरणी नहर स्थित माॅडल छठ घाट आकर्षण का केंद्र बना रहा है। यहां बड़ी संख्या में छठ व्रतियों की भीड़ बनी रही। श्रद्धालुओं का सैलाब दोनो दिन के अर्घ्य काल में देखा गया। यहां छठी मईया, भगवान भास्कर व गंगा मईया सहित कई देवी देवताओ की मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई थी। भव्य पंडाल व आकर्षक सजावट से घाट पर रौनक बनी रही।


वही छातापुर वार्ड नंबर 10 स्थित मिर्चाइया नदी किनारे के
सार्वजनिक जितिया घाट पर इस बार युवा ग्रुप के द्वारा छठ पूजा के अवसर पर छठ मेला का आयोजन किया गया। युवा भूषण कुमार मंडल, फुलेश्वर कुमार, कुंदन ने बताया की छठ को लेकर शुक्रवार की रात मैया जागरण का आयोजन भी होगा। जिसमें पूर्णिया जिले के कलाकार शामिल होंगे।

Leave a comment

आस्था : उगते हुये भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

× How can I help you?