मारवाड़ी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के रूप में करीब छह वर्षों तक अपनी सेवा देने वाले बांग्ला विभाग के शिक्षक डॉ. श्रीकांत कर्मकार का चयन बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर किया गया और उनका पदस्थापन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर बांग्ला विभाग में हुआ है।
सोमवार को महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ. कर्मकार को भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार, प्रो.(डॉ.) सजल प्रसाद, प्रो.(डॉ.) गुलरेज़ रौशन रहमान,कुमार साकेत, डॉ. देबाशीष डाँगर, डॉ. अश्विनी कुमार, संतोष कुमार, प्रधान लिपिक रविकांत गुंजन, अर्णव लाहिड़ी आदि ने डॉ. श्रीकांत कर्मकार को योग्य शिक्षक के अलावा सौम्य, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ बताया।
Post Views: 110