किशनगंज/प्रतिनिधि
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जाँच की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बिशनपुर थानान्तर्गत बस्ती भारती चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में महादेव दिघ्घी की ओर से एक सफेद स्कार्पियो कार बिशनपुर बाजार की ओर से काफी तेजी से आ रहीं थी।
पुलिस बल को देखते ही उक्त स्कार्पियों जिसका रजि० नं०-JH-15-R-6754 का चालक गाड़ी पीछे मोड़ कर तेज गति से भागने लगा, सशस्त्र बल के साथ उक्त वाहन का पीछा करते हुए बिशनपुर बस्ती कब्रिस्तान के सामने गाड़ी को रोका गया, परंतु वाहन चालक गाड़ी रोकते ही वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
उक्त वाहन की विधिवत् तलाशी ली गयी तलाशी के क्रम में गाड़ी में रखें कार्टून को खोलने पर उसमें से विदेशी शराब कुल-213.12 ली0 बरामद हुआ। इस संबंध में बिशनपुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव,मनोज कुमार मिश्रा,सुधीर कुमार, राजा बाबू,लक्ष्मण पासवान शामिल थे।