Search
Close this search box.

रेड लाइट एरिया में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी,पुलिस ने चार महिला एवं एक दलाल को हिरासत में लिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस की छापेमारी के बाद देह व्यापार के दलालों में मचा हड़कंप

किशनगंज/निशांत

अनैतिक देह व्यापार व लड़की की खरीद बिक्री की सूचना पर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने बुधवार को दारुल उलूम चौक के समीप स्थित प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में छापेमारी अभियान चलाया।जहां छापेमारी में पुलिस के द्वारा चार महिला सहित एक पुरुष को हिरासत मे लिया गया है। पूरी कार्यवाही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई।

कई थानों की पुलिस सहित भारी संख्या में महिला एवम पुरुष बल के साथ पुलिस टीम रेड लाइट एरिया में पहुंची। जहां पुलिस के पहुंचते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया।वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए महिलाओ एवम पुरुष से पूछताछ की जा रही है।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार को बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में अनैतिक देह व्यापार एवम लड़कियों की खरीद बिक्री की सूचना मिली थी।इसी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी महिलाओ से पूछताछ की जा रही है।वहीं पकड़े गए पुरुष की पहचान रेड लाइट एरिया के एक दलाल के रूप में हुई है। जो लड़कियों को लाकर देह व्यापार का धंधा कराता है। पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही मौके से अन्य दलाल एवम महिलाए भागने में सफल रहे।


वहीं छापेमारी दल में मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी अदिति कुमारी,अभिनव परासर,इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन के साथ ही साथ ठाकुरगंज, पाठामारी, बहादुरगंज थाना की महिला एवम पुरुष बल के साथ ही साथ टेक्निकल सेल की टीम मौजूद थी।

Leave a comment

रेड लाइट एरिया में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी,पुलिस ने चार महिला एवं एक दलाल को हिरासत में लिया

× How can I help you?