किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज गुरुद्वारा में “श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव” धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे सिख समाज के तमाम लोग शामिल हुए और अरदास किया ।उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया।
मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि आज के दिन ही 1604 ई.को दरबार साहिब अमृतसर में सिखो के जुगो जुग अटल रहने वाले गुरु श्री गुरुग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश किया गया था साथ ही वक्ताओं ने सभी जिलेवासियों को प्रकाश पर्व की बधाईयाँ प्रेषित की ।
इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब सह सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा, सचिव सूरज सिंह, मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, अजीत सिंह बावेजा, अमरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसपाल सिंह अजमानी, निशान सिंह बावेजा, बलदेव सिंह”बंटी” सहित सैंकड़ों महिला श्रद्धालु मौजूद थी ।