बिहार : कोरोना का कहर जारी ,19 सौ से अधिक नए मामले मिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/संवादाता

बिहार में गुरुवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक 1922 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,156 हो गई। सूबे के
5 जिलों में 100 से अधिक संक्रमित मिले है ।राज्य के पांच जिलों पटना, अररिया, भागलपुर, मधुबनी व  मुजफ्फरपुर में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 259, अररिया में 121, भागलपुर में 104, मधुबनी में 121 व मुजफ्फरपुर में 113 नए संक्रमित मिले।  


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अरवल में 12, औरंगाबाद में 69, बाँका में 30, बेगूसराय में 26, भोजपुर में 14, बक्सर में 22, दरभंगा में 36, पूर्वी चंपारण में 81, गया में 59, गोपालगंज में 37, जमूई ने 26, जहानाबाद में 28, कैमूर में 46, खगड़िया में 21, किशनगंज में 50, लखीसराय में 16, मधेपुरा में 55, मुंगेर में 10, नालंदा में 25, नवादा में 18, पूर्णिया में 67,रोहतास में 33, सहरसा में 58, समस्तीपुर में 46, सारण में 54, शेखपुरा में 10, शिवहर में 16, सीतामढ़ी में 48, सीवान में 29, सुपौल में 60, वैशाली में 13 और पश्चिमी चंपारण में 41 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

बिहार : कोरोना का कहर जारी ,19 सौ से अधिक नए मामले मिले