बंगाल : सेवा केन्द्र के द्वारा जरूरत मंदो के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी : जिस तरह आज पूरे देश कोरोना के दलदल में फसते जा रहा है ऐसे में पूरे शहर के लोगों में दहशत का माहौल है।

इस महामारी से बचने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरे भारत में लॉक डाउन जारी किया था। इन परिस्थितियों में सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना गरीब व असहाय लोगों को करना पड़ रहा है। गरीब व असहाय लोगों को खाने- पीने के लिए लाले पड़ गए हैं। ऐसे में शुक्रिया है उन हमदर्द लोगों का जो आगे आ रहे हैं एवं जरूरतमंदों के बीच खाने- पीने के लिए खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं।

इसी कड़ी में प्रधाननगर स्थित सेवा केंद्र की ओर से गुरुवार को गरीब व असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया । सेवा केन्द्र की ओर से फूलबाड़ी टी स्टेट तथा थानझोड़ा चाय बागान क्षेत्र के जरूरतमंद महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री और विटामिन की टेबलेट वितरण किया गया।

सेवा केंद्र की ओर से बताया गया है कि फूलबाड़ी टी स्टेट के 13 तथा थानझोड़ा चाय बागान क्षेत्रों के लगभग 18 नवजात शिशुओं की माँ और निः शक्त व्यक्तियों के बीच खाद्य सामग्रियों के तहत एक किलो चना, एक किलो दाल, 500 ग्राम दूध, 500 ग्राम सोयाबीन और एक किलो सरसों का तेल प्रदान किया गया।

वही, कोरोना को देखते हुए सैनिटाइज़र और विटामिन की टेबलेट भी वितरण किए गए हैं। इस अवसर पर सेवा केंद्र के बाल्मीक बारला, लीमा बेक, राजू नागेसिया , सुनीता तिर्की व सरोजिनी बारला सहित अन्य उपस्थित थे।   

बंगाल : सेवा केन्द्र के द्वारा जरूरत मंदो के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण