किशनगंज:माली टोला बड़ीजान में करोड़ो की लागत से निर्मित सड़क तीन साल में ही लगी टूटने

SHARE:

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के वार्ड संख्या 10‌‌ स्थित माली टोला बड़ीजान में बनी सड़क तीन साल में ही टूटने लगी है। इससे यहां के लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत तीन साल पहले एक करोड़ से अधिक की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था।

घटिया निर्माण के कारण सड़क तीन साल में ही टूटने लगी है जो जांच का विषय है।यह सड़क गांव की एक बड़ी आबादी को जोड़ती है।
लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई