किशनगंज /प्रतिनिधि
डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौआखाली में जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की। बता दे कि शनिवार को पौआखाली नगर के फुलबाड़ी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर परिसर में ठाकुरगंज दिघलबैंक और बहादुरगंज प्रखंड से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिलीप कुमार जायसवाल भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का नारे लगाते हुए कहा है कि डॉ जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से सीमांचल कोसी सहित पूरे बिहार के भाजपाइयों में काफी हर्ष का माहौल है।
डॉ जायसवाल के नेतृत्व में संगठन को मजबूती के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में एकबार पुनः एनडीए की सरकार बिहार में बननी तय है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलेगा।
इस दौरान भाजपा नेता दिलीप दास, बमभोला सिंह, शंभूनाथ सिंह, पौषलाल सिंह, बिमल राय, अशोक सिन्हा, अमर राय, कंचन लाल गणेश, सुभाष सिन्हा, पिंटू कुमार रॉय, ललन कुमार झा, बजरंगी ठाकुर, रंजीत राय आदि मौजूद थें।