चाय दुकान में चाय पी रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर,एक की मौत,एक घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

मौत कब किस रूप में दस्तक दे दे यह किसी को पता नहीं है ।कुछ ऐसा ही किशनगंज जिले में देखने को मिला है। जहां चाय में सुकून ढूंढने गए एक बुजुर्ग को मौत ने अपने आगोश में ले लिया ।पूरा मामला जिले के कोचाधामन प्रखंड के डेरा मारी का है । जहा तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर चाय के दुकान में घुस गई ।

जहां चाय की दुकान में चाय पी रहे दो लोग बाइक की चपेट में आ गए जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल है।घटना शनिवार देर शाम की है जब कई लोग सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में चाय पी रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक दुकान में प्रवेश कर गया।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई ।स्थानीय लोगो ने आनन फानन में घायलों को एम जी एम मेडिकल कॉलेज लाया जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य का उपचार चल रहा है ।मृतक के भतीजे विष्णु कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार मौके से फरार हो गया।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

चाय दुकान में चाय पी रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर,एक की मौत,एक घायल